Thursday, April 24, 2025
Otherउत्तर प्रदेश

रामगंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से ग्रामीण हैरान

मुरादाबाद। पहाड़ी इलाकों में हो रही वर्षा का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। मुरादाबाद की सीमा से होकर गुजर रही रामगंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है । रामगंगा नदी मैं अब पानी का जनसैलाब दिखाई देने लगा है । रामगंगा नदी के किनारे खड़ी फसलों में रामगंगा नदी और बरसात का पानी पहुंचने लगा है । जिसके चलते किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । रामगंगा नदी के किनारे बसी ग्राम पंचायतों के निवासियों को दिशा निर्देश भी दिए गए हैं ,पानी ज्यादा होने से कई तरह के खतरे की आशंका व्यक्त की जा रही है । ग्रामीणों का कहना है कि अगर रामगंगा नदी में पानी और बढ़ता है, तो आगे आने वाले दिनों में खतरा और बढ़ेगा । किसान परिवारों को अपने पालतू पशुओं के लिए चारा लाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिला प्रशासन को किसानों को राहत के लिए बेहतर कदम उठाने होंगे ताकि आगे आने वाले दिनों में खतरे के अंदेशे को देखते हुए राहत महसूस की जा सके