प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का दिया जा रहा लाभ
मुरादाबाद।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अनन योजना के अंतर्गत नगर पंचायत पाकबड़ा मैं गरीबों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है । शुक्रवार को राशन डीलर कौशर जहां की सरकारी राशन की दुकान पर पहुंचे मुरादाबाद सदर ब्लॉक प्रमुख मनीष सिंह द्वारा पाकबड़ा की गरीब आवाम को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया । मुरादाबाद के सदर ब्लाक प्रमुख मनीष सिंह द्वारा कहा गया कि देश के प्रधानमंत्री जनता को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध करा रहे हैं। साथ ही कमजोर वर्ग के परिवारों को सरकार की योजनाओं का लाभ भी दिलाया जा रहा है । आज राशन डीलर कौशर जहां की दुकान पर पाकबड़ा के इस क्षेत्र के सभी बीपीएल कार्ड धारकों, अंत्योदय कार्ड धारकों, एवं गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले कमजोर वर्ग के परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है ।इस मौके पर खाद्य विभाग के क्षेत्रीय निरीक्षक संतोष वर्मा,पूर्व प्रधान हारून सैफ़ी, मोहम्मद आरिफ, विशाल सिंह, अभिषेक सिंह, मनोज कुमार आदि भी मौजूद रहे