अब छठ पूजा के लिए रेलवे टिकट की मारामारी हुई शुरू

 

छठ महापर्व के मौके पर बिहार और पूर्वांचल की ट्रेनों में सीटों की मारामारी बढ़ गई है। रेगुलर ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। हालांकि, फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में सीटें हैं, जो तेजी से फुल हो रही हैं। 17 नवंबर से नहाय खाय के साथ छठ महापर्व शुरू होगा। यूपी में बड़ी संख्या में बिहार व पूर्वांचल के लोग रहते हैं। ट्रेनों की बात करें तो लखनऊ से पटना जाने वाली इंदौर-पटना एक्सप्रेस की स्लीपर में 16, 17 व 18 नवंबर तक क्रमश: 23, 10, 15 व थर्ड एसी में 12, 05, 10 वेटिंग है।

 

देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस की स्लीपर में इन तारीखों में क्रमश: 48, 44, 23 व थर्ड एसी में 19, 17 ,11 और श्रमजीवी एक्सप्रेस की स्लीपर में 72, 65, 45 एवं थर्ड एसी में 41, 30, 23 वेटिंग है। जबकि पटना फेस्टिवल स्पेशल की स्लीपर में 16 को 20 व थर्ड एसी में सात वेटिंग है। अर्चना एक्सप्रेस की स्लीपर में इन तारीखों में 34, 16, 21, थर्ड एसी में आठ, पांच, सात वेटिंग है। पंजाब मेल, कोटा पटना आदि ट्रेनों में भी वेटिंग चल रही है।