आने वाले दिनों में और बढ़ेगा कोहरा, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किए पूर्वानुमान

 

उत्तर प्रदेश में अचानक हुए मौसम में बदलाव से सुबह और शाम को ठंड पड़ती है तो दिन में धूप की वजह से गर्मी होती हैं। बादलों की आवाजाही भी अभी बनी हुई है। मौसम अभी पूरी तरह से साफ नहीं हो सका है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए भविष्यवाणी की है। भले ही सोमवार को दिन चढ़ने के साथ-साथ मौसम खुल गया और धूप निकल आई हो पर सुबह और शाम होते ही कोहरा छा जाता है। मौसम में बढ़ती नमी का अहसास होने लगता है।

 

मौसम विभाग के अनुसार एक-दो दिनों के दौरान राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश में कुछ स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, अरब सागर से लगातार नमी का संचार हो रहा है। इसके कारण पुरवा हवा चल रही है। इसका असर 3 दिसंबर से दिख भी रहा है। इस बीच, कहीं-कहीं छिटपुट से हल्की बारिश की संभावना है।