Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंखेलजॉब-करियरदेशयुवा-प्रतिभा मंचशिक्षा

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कर सकेंगे चार वर्षीय बीबीए का कोर्स, 40 सीट तय

 

 

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में गुरुवार को हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में नई शिक्षा नीति से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कॉमर्स विभाग में बीकॉम के साथ बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) का कोर्स करने की सुविधा छात्र-छात्राओं को मिलेगी। इसके लिए 40 सीट तय की गई हैं।पीएचडी के लिए 2022 में जारी गाइडलाइन को लागू करने का निर्णय लिया गया। ऐसे शिक्षक, जिनकी सेवानिवृत्ति में तीन वर्ष से कम का समय है, उनके निर्देशन में पीएचडी करने का मौका नहीं दिया जाएगा। यदि किसी कारणवश ऐसी स्थिति बनती है तो सह सुपरवाइजर दिया जाएगा, ताकि शिक्षक के सेवानिवृत्त होने पर शोधार्थी को पीएचडी करने में परेशानी न हो।पॉलिटेक्निक सभागार में हुई बैठक में निर्णय लिया कि बीबीए कोर्स चार वर्ष का होगा। कोर्स के लिए आवेदन कब से होंगे, इसके लिए समय सीमा तय नहीं की गई है। कॉमर्स विभाग में स्नातक स्तर पर बीकाम का ही कोर्स था। नई शिक्षा नीति के तहत बीए, बीएससी व बीकॉम के कोर्स चार वर्ष के होंगे। चार वर्ष का कोर्स करने वालों को शोध कार्य भी कराए जाएंगे। ऐसा करने वाले छात्रों को मास्टर डिग्री करने की जरूरत नहीं होगी। वे सीधे पीएचडी में प्रवेश पा सकेंगे।