2 महीने बाद पिता को किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की जानकारी होने पर थाने में कराई रिपोर्ट दर्ज
संभल। पशुओं के लिए चारा लेने खेत पर गई किशोरी से दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया, किशोरी ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी, लेकिन मां बदनामी के डर से चुप रही, घटना की जानकारी जब 2 महीने बाद पिता को हुई तो उन्होंने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, असमोली थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 2 महीने पहले उनकी 15 वर्षीय किशोरी खेत पर पशुओं का चारा लेने गई थी, इस दौरान दो लोगों ने उसे पकड़ लिया और सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, घटना की जानकारी कई दिन बाद अपनी मां को दी लेकिन बदनामी के डर से परिवार में किसी अन्य व्यक्ति को इसकी जानकारी नहीं दी गई, पीड़ित पिता ने बताया कि अब उन्हें इस घटना की जानकारी हुई तो कार्रवाई के लिए थाने आए हैं पुलिस ने जांच पड़ताल कर रिपोर्ट दर्ज कर ली है सीओ अरुण कुमार ने बताया कि आरोपी मुकेश उर्फ मुखिया व चित्र देव उर्फ छोटू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है, पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है उन्होंने बताया कि मेडिकल परीक्षण के लिए किशोरी को अस्पताल भेजा गया है।