Thursday, December 12, 2024
Otherउत्तर प्रदेश

सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी जनता की शिकायत

मुरादाबाद। आमजन की शिकायतों को सुनने के उपरांत उन शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाने के उद्देश्य को लेकर, प्रदेश में माह के दूसरे और चौथे शनिवार को थाना स्तर पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा जनता की शिकायतों को सुनने के उपरांत उनका निस्तारण भी किया जा रहा है । इसी उद्देश्य को लेकर जनपद मुरादाबाद की नगर पंचायत पाकबड़ा के थाना पाकबड़ा परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें डीआईजी मुरादाबाद रेंज शलभ माथुर, जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, एसएसपी पवन कुमार, उप जिलाधिकारी सदर प्रशांत तिवारी द्वारा जनता की शिकायतों को सुना गया ।
शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें सुन रहे डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर द्वारा सभी शिकायत कर्ताओं को भरोसा दिलाया गया कि उनकी शिकायतों का समय रहते गुणवत्ता के साथ समाधान कर दिया जाएगा । इस दौरान उन्होंने मौजूदा अधिकारियों को निर्देश दिए कि थाने परिसर में आने वाले प्रत्येक फरियादी को सही से सुना जाए, और उसकी समस्या का समाधान भी हो । जिलाधिकारी मुरादाबाद शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा कहा गया की जनता को किसी प्रकार की भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसलिए संबंधित विभाग अधिकारी शिकायतकर्ता की शिकायत पर पूरी गुणवत्ता और निष्पक्षता के साथ काम करें, और शिकायतकर्ता को भरोसा दिलाएं कि उसको इंसाफ जरूर मिलेगा । पाक बड़ा में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को जनता की ओर से लगभग आधा दर्जन शिकायतें पेश की गई, उन सभी शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपने के बाद डीआईजी शलभ माथुर द्वारा तत्काल समाधान करने की बात कही गई ।