Sunday, November 3, 2024
क्राइमक्षेत्रीय ख़बरेंशिक्षा

मासूम बच्चे पहुंचे कलेक्ट्रेट, बोले साहब हमारा स्कूल खुलवाइए

यह खबर समाजसेवी और शिक्षाविदों के साथ-साथ शासन और प्रशासन की चुप्पी पर सवाल खड़े कर रही है क्योंकि तमाम ऐसे मासूम बच्चें शिक्षा से वंचित हैं जिनका कोई कसूर नहीं है।

असल में यह मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के पाकबड़ा थानाक्षेत्र के डॉन वास्को एकेडमी (स्कूल) का है।इसकी प्रबंधिका विमला की मौत हुई लेकिन डॉन वास्को एकेडमी स्कूल की संचालिका विमला कुमारी की मौत सामान्य नहीं थी। स्कूल मैनेजर ने खाने में जहर देकर और तकिया से मुंह दबाकर उनकी हत्या की थी। यह घटना दीपावली से पहले की है। पाकबड़ा पुलिस ने आरोपी मैनेजर अबिदूसुभान उर्फ बब्बू को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया है तभी से डॉन वास्को एकेडमी स्कूल पर ताला लटका है और इसमें पढ़ने वाले लगभग डेढ़ सौ बच्चे लगभग पौने दो महीने से घर बैठे हैं और शिक्षा से वंचत हो गए हैं। लगभग 15 दिन पहले स्कूल खुलवाने की गुहार लेकर बच्चे कलेक्ट्रेट आए थे और स्कूल को खुलवाने की मांग की थी लेकिन हुआ कुछ नहीं। इस पर 6 दिसंबर को अपने अभिभावकों के साथ बच्चे फिर कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन देकर स्कूल को खुलवाने की मांग की।