Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

हाजी इकबाल पर फिर शिकंजा, अब पासपोर्ट हुआ जब्त

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में खनन माफिया पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है। हाजी इकबाल व उनके परिवार के खिलाफ थाना बेहट व मिर्जापुर में दर्ज गैंगस्टर के दो मुकदमों में पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई हुई है।

पुलिस के अनुसार खनन माफिया हाजी इकबाल की पत्नी, छोटे भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली व बेटों के पासपोर्ट जब्त करने की कार्रवाई के नोटिस जारी किए गए हैं।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय ने बताया कि उनकी रिपोर्ट पर रीजनल पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद द्वारा हाजी इकबाल का पासपोर्ट जब्त करने की कार्रवाई कर दी गई है।

अभी उनकी पत्नी फरीदा बेगम, छोटे भाई महमूद अली व बेटों अफजाल, अलीशान व वाजिद अली के पासपोर्ट जब्त करने के लिए संबंधित को नोटिस
उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई इनके खिलाफ बेहट व मिर्जापुर में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमों के तहत की गई है।

बताया गया कि मिर्जापुर में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे की विवेचना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय कर रहे हैं।