Monday, December 2, 2024
उत्तर प्रदेशकला एवं साहित्यधार्मिक

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 400 किलो का ताला भेंट नहीं कर सके सत्यप्रकाश, दिल का दौरा पड़ने हुई मौत

अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ताला कारीगर सत्यप्रकाश 400 किलो का ताला भेंट नहीं कर सके। अलीगढ़ में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।

अलीगढ़ में ज्वालापुरी की गली नंबर पांच के निवासी ताला कारीगर सत्यप्रकाश शर्मा को दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया। जिसने भी उनके निधन की खबर हुई, वह अपने आपको रोक न सका। वहां हर कोई बस यही कह रहा था कि पंडित जी का सपना अधूरा ही रह गया, वह 400 किलोग्राम के ताले को राम मंदिर के लिए देना चाहते थे, पर ऐसा न हो सका।