Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंदेश

किसानों की महापंचायत: राकेश टिकैत बोले- सरकार ने दिल्ली जाने से रोका, हम 2024 में आने से रोकेंगे

 

राकेश टिकैत ने महापंचायत में कहा कि सरकार ने दिल्ली जाने से रोका है। अब हम 2024 में भाजपा को आने से रोकेंगे,शामली में चौसाना के जिजौला में किसानों की समस्याओं को लेकर आयोजित महापंचायत में किसान नेताओं ने अपना-अपना पक्ष रखा। साथ ही मतभेद भुलाकर एकजुटता के साथ किसानों की समस्याओं पर आवाज उठाने का संकल्प लिया।

पंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने ने केंद्र सरकार की नीतियों को किसान विरोधी बताया। पंचायत की अध्यक्षता खलील प्रधान भडी और संचालन देवराज पहलवान भैंसवाल ने किया।

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि सरकारें पहले भी थीं और मुद्दे भी पहले थे। किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा, जिससे किसानों की समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं। सरकार चाहती है कि किसान परेशान हों। आज किसान रात्रि में भी चाहे तो अपनी जमीन बेच सकता है। सरकार ने रात्रि में भी बैनामे खोले हुए हैं, जमीने छीनने का प्लान चला हुआ है।