मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया कुंडेश्वरा गांव का निरीक्षण
मुरादाबाद। मुख्य विकास अधिकारी आनंद वर्धन द्वारा आज विकास खंड ठाकुरद्वारा की गांव पंचायत कुडेसरा का स्थलीय निरीक्षण किया। सर्वप्रथम गांव पंचायत में बनाये गये पंचायत भवन का उद्घाटन किया गया। पंचायत भवन में उपस्थित गांववासियों से विकास कार्यों एवं उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा आशा वर्कर से बच्चों के पुष्ठाहार एवं उनको चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के बारे में पूछा गया। किसी गांववासी द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 2020-21 में बनाये गये आवासों को देखने में पाया कि अभी तक आवासों का लाभार्थी द्वारा प्लास्टर नहीं किया गया है। जबकि लाभार्थी को पूर्ण धनराशि प्राप्त हो गयी है। इस संबंध में गांव पंचायत सचिव कपिल कुमार से आवासों का समय-समय पर निरीक्षण नहीं करने तथा कार्य पूर्ण नहीं कराये जाने के कारण तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। साथ ही आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 14 पैरामीटरो को भी पूर्ण करने के निर्देश दिए। मनरेगा योजना की समीक्षा करने पर पाया कि इस वर्ष 2021-22 में गांव में कोई कार्य नहीं कराये गये हैं। जबकि गांव में मनरेगा के अन्तर्गत कार्य कराये जाने की पर्याप्त संभावनाएं हैं। रोजगार सेवक को उक्त लापरवाही के लिए अपना स्पष्टीकरण तीन दिन के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।