समाजवादी पार्टी के वयोवृद्ध नेता एवं संभल लोकसभा से सांसद डॉ शफीक उररहमान वर्क का इंतकाल

समाजवादी पार्टी के वयोवृद्ध नेता एवं संभल लोकसभा से सांसद डॉ शफीक उररहमान वर्क का इंतकाल

 

लंबे हादसे से बीमार चल रहे थे और मुरादाबाद के अस्पताल में थे भर्ती, हाल ही में सपा अध्यक्ष यादव ने भी पूछा था हाल-चाल।

 

संभल की आवाम के सबसे लोकप्रिय नेता थे डॉक्टर वर्क, पोत्र जियाउर रहमान वर्क कुंदरकी से हैं विधायक। चार बार विधायक और नौ बार रहे सांसद डॉ वर्क के लाखों चाहने वालों में गम का माहौल।

शफीकुर रहमान बर्क (जन्म 11 जुलाई 1930) समाजवादी पार्टी से संबंधित एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं । वह कई बार समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मुरादाबाद और हाल ही में 2019 में संभल से लोकसभा के लिए चुने गए हैं। उनकी संपत्ति और धन के रूप में 132 करोड़ रुपये हैं। लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद वह तब चर्चा में आए जब उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् इस्लाम के खिलाफ है और मुसलमान इसका पालन नहीं कर सकते। [3] अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे का बचाव करने और इसकी तुलना भारत के अपने स्वतंत्रता संग्राम से करने के लिए उन्हें व्यापक आलोचना मिली ।