भाजपा ने सभी वायदे पूरे किए: हरेंद्र सिंह


 संभल। भारतीय जनता पार्टी, जिला कार्यालय, एकता विहार कालोनी,संभल पर संभल लोकसभा संचालन समिति की बैठक संपन्न हुई बैठक की शुरुआत भारत माता, दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर की गई लोकसभा संचालन समिति बैठक में लोकसभा चुनाव के प्रबंधन को लेकर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई लोकसभा प्रभारी राकेश सिंह जी ने लोकसभा चुनाव को लेकर की गई तैयारीयो के विषय में विस्तृत में जानकारी दी सभी बूथों के विषय में व उन पर होने वाली बैठको व कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए नमो एप, मन की बात, बूथ स्तर तक संचालन समितियों, पन्ना प्रमुखों की जानकारी ली उन्होंने आने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर सभी को मिली जिम्मेदारियों के अनुसार कार्य करने के लिए कहा हमारी लोकसभा के सभी मतदाताओं को हमारी सरकार द्वारा दी गई सभी जन कल्याणकारी योजनाओ के विषय में जानकारी दें 2014 में संभल लोकसभा हमने जीती थी। इसी तरह हमे 2024 भी अपने प्रयासों से जितनी है सभी अभियानों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पूरा करना है हमे लाभार्थियों तक जाकर मिलना है हमे बूथों की ग्रेडिंग करनी है सभी पुराने एवम समाज के महत्वपूर्ण लोगो तक जाकर उनसे संपर्क करना है हमे गर्व ही कि हमे मोदी जी जैसे प्रधानमंत्री मिले हम आपके नेतृत्व में संभल लोकसभा को जीतकर मोदी जी के हाथो को मजबूत करेंगे ओर तीसरी बार वो भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे ओर दुनिया में भारत विश्वगुरू बनेगा प्रभु राम जी की कृपा से हमे ऐसे ही मेहनत कर लोकसभा को जीतना है लोकसभा चुनाव तक मेहनत से कार्य करते रहना है। जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह जी ने आने वाले लोकसभा में निश्चित विजयश्री के लिए आवाहन किया उन्होंने कहा की पदाधिकारियों को जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसे मिलकर निभाना है हमारा उद्देश्य हर हाल में लोकसभा जिताने का है हमारी पार्टी ने जो भी वायदे पिछली लोकसभा में किए बो सभी पूरे किए चाहे राम मंदिर हो या धारा 370 इसके अलावा जो कहा बो किया हमे अपने दायित्वों को समझते हुए उनका निर्बाहन करना है बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह एवम संचालन भूवनेश राघव (लोकसभा सह संयोजक) ने किया बैठक में निवर्तमान जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह, पंकज गुप्ता,( लोकसभा संयोजक) धर्मेंद मिश्रा( लोकसभा सह प्रभारी), गौतम(लोकसभा विस्तारक),अनिल भटनागर डाक्टर नरेंद्र सिंह, ,कमल प्रजापति, तेजपाल सैनी, विजय प्रधान, सतवीर सिंह, महेंद्र प्रजापति,राजू कालरा अंजू चौधरी,राजेश शंकर राजू,कमल कुमार कमल, अर्जुन वाल्मीकि,मनोज कठेरिया, प्रभात शर्मा, संजय गुप्ता पोली,हरिओम शर्मा, विपिन गुप्ता, मुकुल रस्तोगी, टी एस पाल सतीश अरोरा, सोनू चाहल , हेमंत शर्मा, बिनोद कुमार बिन्नी, राज बहादुर, उपस्थित रहे