प्रधानमंत्री मोदी पर बयान देकर फंसे राहुल गांधी, चुनाव आयोग ने चेताया; भविष्य के लिए दी ये नसीहत

 

लोकसभा चुनाव के चलते भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कुछ टिप्पणियों से संबंधित मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश और उनके जवाब सहित सभी तथ्यों पर विचार करने के बाद भारत के चुनाव आयोग ने उन्हें भविष्य में अधिक सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी है।

पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसपर दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 22 नवंबर वाले भाषण पर आपत्ति जताई और उन्हें नोटिस जारी कर आठ सप्ताह के अंदर फैसला लेने को कहा था। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के लिए “पनौती” और “जेबकतरे” जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था।