Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरेंजॉब-करियर

जिला खनन अधिकारी का बाबू खनन की परमिशन करने की आड़ में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा

उमेश लव, मुरादाबाद। मुरादाबाद के जिला खनन अधिकारी का बाबू खनन की परमिशन करने की आड़ में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया। इसे कचहरी स्थित जिला खनन अधिकारी के कार्यालय से ही भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) ने पकड़ा।

विभिन्न सरकारी विभागों में पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद सख्त हैं और उन्होंने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऐसे सभी सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया जाए, जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं और सरकार की छवि को धूमल कर रहे हैं।
बावजूद इसके सरकारी विभागों में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी बाज नहीं आ रहे और वह सरकार की छवि को दो मिल करने का प्रयास कर रहे हैं । इसी बीच मूंडापांडे थाना अंतर्गत ग्राम मिलक बुजपुर आशा निवासी मोहम्मद रफी ने एंटी करप्शन विभाग से शिकायत की खनन की परमिशन लेने के लिए जिला खनन अधिकारी के यहां आवेदन किया है तो संबंधित बाबू शाहरुख पाशा (खनन अधिकारी का बाबू सविदाकर्मी) परमिशन करने की एवरेज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। इस पर एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को जाल बिछाया और मोहम्मद रफी को रुपए लेकर भेजो जैसे ही खनन अधिकारी के बाबू ने रुपए लिए और जेब में रखें तो पीछे से एंटी करप्शन की टीम कार्यालय में घुस गई और खनन अधिकारी के भ्रष्ट बाबू को पकड़ लिया