शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से, घट स्थापना का मुहूर्त गुरुवार को सुबह 6:15 से लेकर सुबह 7:22 तक रहेगा
.शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से प्रारंभ हो रही है, जिसका शुभारंभ घटस्थापना से होगा और इसका समापन 12 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन होगा. कल यानी 3 अक्टूबर को ही घट स्थापना की जाएगी. वहीं, घट स्थापना को लेकर 2 शुभ मुहूर्त हैं. घट स्थापना का मुहूर्त गुरुवार को सुबह 6:15 से लेकर सुबह 7:22 तक रहेगा. इसके अलावा अभिजीत घट स्थापना का मुहूर्त सुबह 11:46 से लेकर दोपहर 12:33 तक रहेगा. ऐसे में भक्त शुभ मुहूर्त में मां दुर्गा की पूजा के लिए घट यानी कलश स्थापना कर सकते हैं
अक्तूबर 2024 से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. इस दिन मां दुर्गा का पृथ्वी पर आगमन पालकी पर सवार होकर होगा. मान्यताओं के अनुसार, माता का आगमन पालकी या डोली में होना अशुभ माना जाता है. ऐसा संकेत देता है कि इससे अर्थव्यवस्था में गिरावट, व्यापार में मंदी, महामारी का प्रकोप, हिंसा में वृद्धि और अप्राकृतिक घटनाएं हो सकती हैं. यह स्थिति समाज और देश-दुनिया के लिए चुनौतियों से भरी हो सकती है.
नवरात्रि में माता रानी के प्रस्थान की सवारी चरणायुद्ध (मुर्गा) होगी, जिसे शुभ संकेत बिलकुल नहीं माना जाता है. माता के इस वाहन को अमंगलकारी माना गया है. ये शोक, कष्ट का संकेत है. माना जा रहा है कि यह देश दुनिया पर बुरा असर डालने वाला है। ऐसे में लड़ाई-झगड़े बढ़ेंगे, आंशिक महामारी फैलेगी, साथ ही राजनीतिक उठा-पठा भी देखने को मिल सकती है.