Friday, February 14, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंदेशराजनीति

जेपीएनआईसी का गेट फांदकर अंदर घुस गए थे अखिलेश यादव, पिछले साल भी जमकर हुआ था हंगामा

Akhilesh Yadav had entered JPNIC by jumping over its gate, there was a lot of uproar last year too

 

 

लखनऊ स्थिति जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के गेट पर टीन का शेड लगाए जाने के बाद आज सपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं। अखिलेश यादव की निर्धारित यात्रा से पहले जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (जेपीएनआईसी) को सील कर दिया गया है। बैरिकेडिंग की गई है और पुलिस बल तैनात किया गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश आज जय प्रकाश नारायण की जयंती पर माल्यार्पण के लिए आने वाले थे। लेकिन उससे पहले सुबह से ही सपा अध्यक्ष के आवास पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। अखिलेश यादव गुरुवार आधी जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) पहुंचे और योगी सरकार पर जमकर बरसे। पिछले साल भी जमकर हंगामा देखने को मिला था। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकनायक जयप्रकाश की जयंती के अवसर पर जेपीएनआईसी में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए गए थे। उन्हें रोकने के लिए गेट पर ताला लगा दिया गया था और लोहे की चादर से रास्ता रोक दिया गया था। अखिलेश जब अपने समर्थकों के साथ पहुंचे तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जिससे वो नाराज हो गए और गेट फांदकर अंदर की तरफ कूद गए।