समाजवादी व्यापार सभा के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
मुरादाबाद। कलेक्ट्रेट परिसर में समाजवादी व्यापार सभा के कार्यकर्ताओं ने एक साथ इकट्ठा होकर जीएसटी के विरोध में जिला जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन सौंपा है।
दरअसल समाजवादी पार्टी के व्यापार सभा के कार्यकर्ताओं ने जीएसटी के विरोध में मुरादाबाद जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन दिया है। जिसमे कहा गया है कि जीएसटी विभाग द्वारा जो व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है वो पूरी तरीके से गलत है। जो व्यपारी लॉकडाउन के समय जीएसटी का रिटर्न दाखिल नहीं कर पाए हैं।
उन व्यापारियों की प्रशासन द्वारा आरसी काटी जा रही है। व्यापारियों को बिना जरूरत परेशान करा जा रहा है। जो व्यापारी अपनी जीएसटी जमा कर चुके है उनको रिटर्न में काफी देरी हो रही है। जीएसटी के काम में आ रही समस्या को देखते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अपनी 17 मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मुरादाबाद जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह के माध्यम से ज्ञापन सौपा है।