Monday, September 16, 2024
Otherदिल्लीदेश

75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह मैं शामिल होने के लिए मेडल विजेता खिलाड़ियों को भेजा गया है स्पेशल इन्विटेशन

भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह मैं शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा 2020 टोक्यो खेलो मैं पदक जीतने वाले सभी ओलंपिक खिलाड़ियों को भेजा गया है स्पेशल इन्विटेशन। साथ ही अब की बार 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए रखी गई है नेशन फर्स्ट , ऑलवेज फर्स्ट थीमकोविड की वजह से 2020 की तरह अबकी बार भी समारोह मैं लोगो की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी कार्यक्रम मैं एनसीसी कैडेट्स का एक ग्रुप शामिल होगा वही बच्चों की भी किसी तरह की सांस्कृतिक परफॉर्मेंस नहीं होगी। लाल किले की परिधि मैं कंटेनरों की एक अस्थाई दीवार खड़ी की गई है ताकि किसानों के विरोध के कारण किसी सिक्योरिटी ब्रीच से बचा जा सके.