Friday, January 17, 2025
Otherउत्तर प्रदेश

देश में कोरोना की तीसरी लहर की हुई खटखटाहट

कोरोना की तीसरी लहर बेंगलुरु में आ चुकी है। तीसरी लहर में सबसे अधिक बच्चे चपेट में आ रहे हैं बीबीएमपी के अनुसार पिछले 6 दिनों में जो 300 बच्चे corona positive मिले हैं उनमें से 127 की उम्र 10 से कम है। उनका कोविड टैस्ट 5 से 10 अगस्त के बीच हुआ था. इसके अलावा 174 कोविड संक्रामित बच्चों की उम्र 10 से 19 साल के बीच है जो पिछले 6 दिनों में पॉजिटिव मिले हैं. सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि भारत में कोविड का प्रसार बच्चों में उस वक्त हो रहा है जब भारत में बच्चों के लिए कोविड वैक्सीन आना बाकी है।