Sunday, January 19, 2025
उत्तर प्रदेश

आईजी शिव शंकर सिंह का हार्ट अटैक से निधन, मुरादाबाद में रह चुके थे डीआईजी

मुरादाबाद। गुरुवार देर रात पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (पीटीसी)  के आईजी शिवशंकर सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वह कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। उन्हें 10 दिन पूर्व कांठ रोड स्थित कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मूल रूप से आजमगढ़ निवासी 59 वर्षीय शिव शंकर सिंह यूपी पीपीएस परीक्षा पास करने के बाद दस जुलाई 1989 को यूपी पुलिस का हिस्सा बने थे। बाद में प्रमोशन के साथ ही 2003 में उन्हें आईपीएस कैडर मिला था। एक जनवरी 2021 को शिव शंकर सिंह आईजी के पद पर प्रोन्नत हुए थे। फिलहाल वह मुरादाबाद पीटीसी में तैनात थे। शिव शंकर सिंह यहां डीआईजी भी रह चुके थे। इन दिनों वह बीमार चल रहे थे।
सात सितंबर 2019 में भी उन्हें सीने में दर्द होने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था। बाद में स्वास्थ्य में सुधार हो गया था। दस दिन पूर्व उनकी हालत एक बार फिर खराब हो गई। परिवार वालों ने उन्हें कांठ रोड स्थित कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उनका उपचार चल रहा था। उपचार से सेहत में सुधार होने पर आईजी शिव शंकर सिंह को आईसीयू से बाहर निकाल कर रूम में शिफ्ट कर दिया गया था। जहां गुरुवार देर रात एक बजे हार्ट अटैक पड़ा।  काफी प्रयास के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचाया नहीं सका। आईजी की मौत के बाद से परिजनों और सहकर्मियों में शोक का माहौल है। डॉक्टरों का कहना है कि आईजी शिवशंकर सिंह मल्टीपल ऑर्गन फैलियर के शिकार थे। उनकी किडनी फेल हो गई थी। डायबिटीज कंट्रोल से बाहर थी और वजन भी अधिक था।