Wednesday, September 17, 2025
क्राइम

बच्चों के विवाद में गई जान, पिता-पुत्र समेत चार पर रिपोर्ट

मुरादाबाद। बच्चों के मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ कि युवक की दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना करूला मियां कालोनी की गली नंबर आठ में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें देना शुरू कर दिया है। हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है।

 

पिता व पुत्रों समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट

 

थाना म­झोला के क्षेत्र करूला मियां कालोनी गली नम्बर आट निवासी रईस (40)अपन काम पर गया था। इस बीच मुहल्ले के बच्चों में विवाद हो गया। बताते हैं कि रईस काम से घर आ रहा था कि दबंगों ने रास्ते में घेरकर हमला कर दिया। चोट लगने से रईस सड़क पर गिरकर ­झटपटाने लगा। क्षेत्र के लोगों ने बीच बचाव करा दिया। इस बीच यूनुस उसका बेटा जुनैद और रिश्तेदार हसीब भी मौके पर आए सड़क पर कराह रहे रईस को पीटना शुरू कर दिया। हमलावर को रईस को सड़क पर छोड़कर भाग निकले। खबर मिलने पर रईस की पत्नी नसरीन मौके पर पहुची और पति को इलाज के लिए पास के ही निजी अस्पताल में ले गई। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद रईस को मृत घोषित कर दिया। परिजन ने पुलिस को खबर दी। हत्या की खबर सुनते ही मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने हत्या में पिता-पुत्रोें यूनुस, जुनैद, तसलीम और रिश्तेदार हसीब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने रईस के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।