साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा अध्यक्ष व उमेश शर्मा महामंत्री बने
निर्भय सक्सेना, बरेली । अखिल भारतीय साहित्य परिषद की ब्रज प्रांत की नवीन प्रांतीय कार्यकारिणी के गठन में साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा को प्रांतीय अध्यक्ष एवं वृंदावन के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ उमेश चंद्र शर्मा को प्रांतीय महामंत्री बनाया गया। गुलाब राय इंटर कॉलेज में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य ललित कला अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ आर एस पुंडीर द्वारा नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई । बरेली कालेज बरेली के सेवानिवृत प्राचार्य डा एन एल शर्मा को प्रांतीय संरक्षक बनाया गया । गंगा शील ग्रुप की निदेशक व साहू राम महाविद्यालय की सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ शशि वाला राठी, वरिष्ठ कवि आनंद गौतम व अलीगढ़ के साहित्यकार सत्य प्रकाश शर्मा को प्रांतीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। अलीगढ़ के साहित्यकार संतोष मिश्रा को प्रांतीय संयुक्त महामंत्री राष्ट्रीय गीतकार डॉ दीपांकर गुप्त को प्रांतीय कोषाध्यक्ष व कवि रोहित राकेश को प्रांतीय संयुक्त मंत्री बनाया गया। कार्यक्रम में गुलाब राय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ एस पी पांडे एवं मथुरा की साहित्यकार अंजना अंजुम को प्रांतीय संगठन मंत्री का दायित्व सौप गया। रामपुर के साहित्यकार डॉ सी पी शर्मा एवं बरेली के साहित्यकार राज वीर सिंह को प्रांतीय प्रचार मंत्री चुना गया । इस अवसर पर कवि आनन्द गौतम के काव्य संग्रह “हंसाने आया हूँ “का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में काव्य गोष्ठी में डॉ एस पी मौर्य डॉ सी पी शर्मा एस के कपूर डॉ गोविंद दीक्षित, उमेश त्रिगुनायत, गजल राज, मुकेश सक्सेना, राजवीर सिंह, डा दीपान्कर गुप्ता, शिव कुमार चंदन, रोहित राकेश, मोहन चंद्र पांडे व अंजना अंजुम ने अपनी रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया ।
कार्यकम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अथिति डॉ आर एस पुन्डीर ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियो को बधाई एवं शुभकामनाये दी। उन्होने मौजूद साहित्यकारो से लोक कल्याणकारी साहित्य सृजन का अनुरोध किया।
कार्यकम के अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा की साहित्यकार समाज को रचनात्मक दिशा देने का कार्य करते है। उन्होने कहा की साहित्यकार अपनी रचनाओ के माध्यम से समाज मे देश प्रेम, एकता एवं समाजिक सरोकारो की अलख जगाएं।
कार्यक्रम का कुशल संचालन गोविंद दीक्षित एवं रोहित राकेश ने सयुक्त रुप से किया। प्रधानाचार्य डॉ एस पी पांडेय ने सभी का अभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर सेवानिवृत प्रधानाचार्य महेश चन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, निर्भय सक्सेना, एस के अरोरा, विनोद गुप्ता,रामपाल सिंह, राधेश्याम गुप्ता, शरद कान्त शर्मा, डा रवि प्रकाश शर्मा, प्रमोद अग्रवाल , प्रवीण एवं बिशन कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।