Sunday, June 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

पति के देहांत के बाद रिश्तेदारों की रेखा की संपत्ति पर निगाह

मुरादाबाद । हाथ में प्रार्थना पत्र लिए खड़ी हुई यही महिला रेखा है जो भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव खानपुर की रहने वाली है और इसके पास खड़ा हुआ युवक इसका सगा भाई है रेखा के पति राजवीर का इसी साल बीस फरवरी को देहांत हो चुका है और तभी से रेखा के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूटने लगा है क्योंकि राजवीर अपने घर में अकेले थे और अब उनकी मौत के बाद समस्त चल अचल संपत्ति पर उनकी पत्नी रेखा बारिस और काबिल है। यही बात रेखा की फुफेरी सास और उसके परिजनों को खटक रही है। फुफेरी सास चंद्र वती और उसके परिजन रेखा की संपत्ति को कब्जाना चाहते हैं। इसीलिए आए दिन मारपीट करते हैं। 12 जुलाई को तो फुफेरी सास और उसके बच्चे जबरन घर में घुस आए। मारापीटा, सोने चांदी के जेवरात लूट लिए और धमकी दी कि अगर किसी से शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा। इसके बाद रेखा ने अपने परिजनों को सूचित किया और बुधवार को न्याय के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंची।