Monday, December 2, 2024
उत्तर प्रदेशकला एवं साहित्ययुवा-प्रतिभा मंचशिक्षा

मुरादाबाद। श्री शिव मिगलानी जी की पुस्तक का विमोचन रविवार को मिगलानी सेलिब्रेशन में किया गया। अजय यादव द्वारा लिखी गई इस पुस्तक में शिव मिगलानी के व्यक्तित्व, मर्यादा और प्रेरणा पर प्रकाश डाला गया है।

रविवार को महानगर के कांठ रोड स्थित मिगलानी सेलिब्रेशन में आयोजित विमोचन समारोह में शिव मिगलानी व्यक्तिगत मर्यादा और प्रेरणा पुस्तक का विमोचन श्री माहेश्वर तिवारी, डा मक्खन मुरादाबादी, डा अजय अनुपम, श्री अजय यादव, के के गुप्ता आदि ने किया।

कार्यक्रम में डा अनिल सचदेवा, डा आशी खुराना, श्रीमती सरिता लाल, श्री अजय विश्नोई, श्रीमती किरण मिगलानी, श्रीमती सुनीता मिगलानी, श्रीमती हेमा तिवारी भट्ट, श्री डी पी सिंह, डा मनोज रस्तोगी, डा राकेश जैसवाल, डा आर एन बाजपई, श्री राजेंद्र कुमार टंडन, श्री मुनीश छाबड़ा, श्री विमल गोयल, श्रीमती शुभा गोयल, श्रीमती अर्चना सिंह, डा अनुज अग्रवाल, डा पंकज दर्पण , श्री दीपक बाबू सी ए, श्री कमल कुमार, आदि ने अपने विचार व्यक्त किए एवं श्री शिव मिगलानी जी के व्यक्तित्व पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन के के गुप्ता ने किया एवं आभार अभिव्यक्ति श्री कार्तिक मिगलानी ने की।