Sunday, January 19, 2025
राजनीतिविदेश

पाकिस्तान में इमरान खान की सियासी किस्मत का फैसला सोमवार को

पाकिस्तान में इमरान खान सरकार के लिए आज का दिन निर्णायक साबित हो सकता है. रविवार को प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ नैशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. 2018 में पीएम की कुर्सी पर बैठे इमरान के लिए यह सबसे बड़ी चुनौती है. उनकी सरकार का साथ दे रहे कई सांसदों के अलावा खुद उनकी ही पार्टी के कई नेताओं ने उनके खिलाफ मतदान के संकेत दिए हैं. अपनी क्रिकेट लाइफ में कई तरह की गुगलियां झेल चुके इमरान इस बार सियासी पिच पर अपनी बैटिंग बचाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. क्रिकेट के माहिर खिलाड़ी रहे इमरान इस्तीफा देने से इनकार करते हुए आखिरी बॉल तक डटे रहने के संकेत दिए हैं. देखना होगा, पाकिस्तान की सियासत आज क्या मोड़ लेती है.