Monday, December 2, 2024
राजनीति

नवजोत सिंह सिद्धू का नहीं चला बीमारी का नाटक, गए जेल

पटियाला। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का बीमारी का नाटक नहीं चला और सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया इसके बाद उन्होंने पटियाला की कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया और जेल चले गए।

सुप्रीम कोर्ट की ओर से रोडरेज मामले में दी गई 1 साल की सजा को भुगतने के लिए पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने बचने का कोई रास्ता नहीं देख पटियाला कोर्ट पहुंचकर अदालत के सामने सरेंडर कर दिया है। कपड़ों से भरा बैग लेकर सरेंडर करने के लिए पहुंचे गुरु को पुलिस जांच के लिए कौशल्या अस्पताल लेकर जा रही है।

शुक्रवार को रोडरेज मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से सुनाई गई 1 साल कैद की सजा के बाद सीजेआई के क्यरेटिव पिटीशन पर तत्काल सुनवाई से इंकार के पश्चात पंजाब के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला कोर्ट में पहुंचकर अदालत के सामने सरेंडर कर दिया है। कपड़ों से भरा बैग लेकर कोर्ट में सरेंडर करने के लिए पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू को कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद मेडिकल के लिए माता कौशल्या अस्पताल में भेजा गया है। इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू को पटियाला सेंट्रल जेल में भेजा जाएगा।

शुक्रवार को खुद को बीमार बताते हुए पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू क्यूरेटिव पिटिशन दायर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने पहुंच गए हैं। 34 साल पुराने रोडरेज मामले में नवजोत सिद्धू को सजा सुनाने वाली बेंच ने फिलहाल क्यूरेटिव पिटिशन को सुनने से इनकार कर दिया है। सिद्धू के वकील अभिषेक मनु सिंघवी की पिटिशन पर जस्टिस एएम खानविलकर ने कहा है कि हम चीफ जस्टिस के पास मामले को भेज रहे हैं।