उत्तर प्रदेश में अब 6 जिलों के डीएम बदले
लखनऊ। मेरठ के नगर आयुक्त मनीष बंसल को जिलाधिकारी संभल बनाया गया।
इसमें दीपक मीणा मेरठ व संजीव रंजन सिद्धार्थनगर, मनीष बंसल संभल, आशुतोष प्रतीक्षारत, जेपी सिंह देवरिया, नेहा जैन कानपुर डीएम बने। बालाजी प्रतीक्षारत, माला श्रीवास्तव रायबरेली, वैभव श्रीवास्तव प्रतीक्षारात, बलकार सिंह एमडी जल निगम, अनुराग यादव सचिव कृषि शामिल हैं।