Monday, December 2, 2024
क्राइमक्षेत्रीय ख़बरेंदेशराजनीति

देश में बढ़ती साम्प्रदायिकता पर विपक्ष चिंतित : पीएम मोदी की खामोशी पर उठाए सवाल, जताया दुख

 

रामनवमी जुलूस के दौरान जिस तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आईं वह वाकई आमजन मानस के मन को विचलित करने वाली थीं। इससे पहले भी कभी हिजाब और कभी अजान को लेकर कट्टरपंथी संगठनों के कार्यकर्ता सक्रिय हुए हैं उसी पर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने चिंता जताई है। उन्होंने समाज में फूट डालो राज करो की नीति पर दुख व्यक्त किया है और पीएम मोदी की खामोशी पर सवाल भी उठाए हैं।

सोनिया समेत 13 नेताओं की संयुक्त अपील

विपक्षा दलों का मानना है कि देश में साम्प्रदायिकता लगातार बढ़ रही है। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, मुख्यमंत्री बंगाल ममता बनर्जी, तमिलनाडु एके स्टालिन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शरद पंवार, पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला, कम्युनिस्ट नेता सीताराम येचुरी, डी. राजा, दीपांकर भट्टाचार्य, बिहार के तेजस्वी यादव, पीके कुंहालीकट्टी, डी.विस्वास ने संयुक्त अपील जारी की है। उन्होंने खाना, पहनावा, त्योहार और भाषा जैसे मुद्दे पर समाज को बांटने वालों की निंदा की है। उन्होंने कहा कि नफरत फैलाने वालों को अधिकारिक संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने राज्यों में हुई साम्प्रदायिक हिंसा की निंदा की है। उन्होंने इसे देश के लिए अमंगलकारी बताया है। सभी ने शांति की अपील की है। इसके अलावा जयपुर में शनिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ने कहा है कि पूरे देश में जो माहौल बन गया है उससे आज देश चिंतित है। यह माहौल बहुत खतरनाक और चिंताजनक है, जिस पर देशवासियों को सोचना पड़ेगा। प्रधानमंत्री मोदी जी से यही मांग की जा रही है कि उन्हें आगे आकर बोलना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि मोदी क्यों नहीं बोल रहे हैं। जो कुछ भी राज्यों में हो रहा है उसकी प्रधानमंत्री मोदी को निंदा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें सोचना होगा कि हमारा देश कहां जा रहा है तथा पत्रकारों को भी अपनी भूमिका निभाने में पीछे नहीं हटना चाहिए।