रामपुर: अलविदा जुम्मा पर जामा मस्जिद के आसपास यह यातायात व्यवस्था लागू रहेगी

रामपुर । 29-04-2022 को जामा मस्जिद पर अलविदा जुम्मा की नमाज को दृष्टिगत रखते हुए जामा मस्जिद के आस-पास निम्न यातायात व्यवस्था लागू रहेगी, यह यातायात व्यवस्था समय 10ः00 बजे से नमाज समाप्ति तक रहेगी।

1- शाहबाद गेट से कोई भी भारी वाहन, ई.रिक्शा, कार आदि नगरपालिका, हाथीखाना की ओर नहीं जाने दिया जायेगा ।
2- हाथीखाना चौराहे से कोई भी बड़ा वाहन, ई-रिक्शा, कार कोतवाली नशरूल्ला खां बाजार की ओर नही जाने दिया जायेगा ।
3- बैजनाथ वाली गली से कोई वाहन नशरूल्ला खां बाजार की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा ।
4- मिस्टनगंज से ई-रिक्शा, कार, मोटर साईकिल, नशरूल्ला खाँ बाजारध्चाकू बाजार की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा ।
5- राजद्वारा तिराहा से कार, ई-रिक्शा, बड़ा वाहन मिस्टन गंज की ओर नहीं जाने दिया जायेगा ।
6- एस.बी.आईण् चौराहे से बड़ा वाहन, कार आदि राजद्वारा तिराहे की ओर नहीं भेजा जायेगा।
7- एलईडी चौराहे से कोई वाहन पश्चिम किला गेट की ओर नहीं जाने दिया जायेगा बल्कि बापूमॉल की ओर डायर्वजन किया जायेगा।
8- पूर्वी किला गेट व बासबल्ली तिराहे से कोई भी वाहन जामा मस्जिद की ओर नहीं जाने दिया जायेगा ।
9- घुईयातालाब तिराहे से कोई भी वाहन किला पूर्वी गेट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
10- पश्चिम किला गेट से कोई भी वाहन जच्चा बच्चा केन्द्र की ओर नहीं जाने दिया जायेगा ।
11- एलआईयू आफिस वाले रास्ते से आम लोगों के वाहन अन्दर किले में नहीं जा सकेंगे।
12- घेरमर्दान खाँ के पास चाह मोटे कल्लन तिराहे से कोई वाहन चौकी चौक की ओर नहीं आने दिया जायेगा ।
13- बजरिया हिम्मत खाँ मार्ग से कोई भी वाहन पीर की ओर पैठ से कोतवाली, बाजार नसरूल्ला खाँ की ओर नहीं जाने दिया जायेगा।
14- सिटी जूनियर स्कूल पीला तालाब रोड से कोई भी वाहन चौकी चौक नसरूल्ला खाँ बाजार की ओर नहीं आने दिया जायेगा ।

-पार्किंग-
01- नगर पालिका परिषद परिसर पार्किंग व्यवस्था
02- हामिद इन्टर कालिज परिसर पार्किंग व्यवस्था
03- घुईया तालाब एलआईयू आफिस के पास किला परिसर पार्किंग व्यवस्था
04- सिटी जूनियर स्कूल के पास पीला तालाब रोड पार्किंग व्यवस्था
05- रजा इण्टर कालेज परिसर बापूमॉल चौक के पास पार्किंग व्यवस्था
06- पूर्वी किला के अन्दर राजकीय कन्या डिग्री कालेज के सामने पार्किंग व्यवस्था
07- पुरानी तहसील परिसर पार्किंग व्यवस्था
08- पश्चिमी किला गेट के अन्दर परिसर पार्किंग व्यवस्था
09- जैन मन्दिर वाली गली पार्किगं व्यवस्था
10- जच्चा बच्चा केन्द्र पार्किगं व्यवस्था
11- मिस्टन गंज अनाज मंडी पार्किंग व्यवस्था।

-डायवर्जन/बेरियर-

01- बासबल्ली तिराहा डायवर्जन
02- घुईय्या तालाब तिराहा बेरियर डायवर्जन
03- किला पूर्वी गेट बेरियर डायवर्जन
04- किला पश्चिमी गेट बेरियर डायवर्जन
05- एल.ई.डी.तिराहा बेरियर डायवर्जन
06- पूर्वी गेट बापूमॉल के सामने बेरियर डायवर्जन
07- एस.बी.आई. तिराहा बेरियर डायवर्जन
08- राजद्वारा तिराहा बेरियर डायवर्जन
09- मिस्टनगंज चौराहा बेरियर डायवर्जन
10- जच्चा बच्चा केन्द्र बेरियर डायवर्जन
11- बंगला आजाद खां तिराहा (हामिद स्कूल के पास) बेरियर डायवर्जन
12- हाथीखाना चौराहा बेरियर डायवर्जन
13- नगरपालिका परिषद के सामने बेरियर डायवर्जन
14- सिटी जूनियर पीला तालाब रोड बेरियर डायवर्जन
15- शाहबाद गेटध्ईदगाह तिराहा पर बेरियर डायवर्जन।