पीएम चोर पीएम चोर के नारे लगाने वाले गिरफ्तार
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर पहुंचा है। मदीना में मस्जिद ए नबावी में जब पीएम के नेतृत्व वाला पाक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा तो वहां पर उपस्थित लोगों द्वारा चोर चोर के नारे लगाए थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे वीडियो के भीतर सैकड़ों लोग प्रतिनिधिमंडल के सामने चोर चोर के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना के बाद पुलिस द्वारा नारे लगाने वाले कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।