विदेश से लौटते ही एक्शन में PM मोदी, हीटवेव और मानसून की तैयारियों पर बैठक की, ओडिशा में चक्रवात ‘असानी’ पर हाई अलर्ट

*विदेश से लौटते ही एक्शन में PM मोदी, हीटवेव और मानसून की तैयारियों पर बैठक की, ओडिशा में चक्रवात ‘असानी’ पर हाई अलर्ट

 

ओडिशा सरकार ने अगले चार दिनों में राज्य में चक्रवात ‘असानी’ को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया है और सभी जिला कलेक्टरों को सतर्क रहने को कहा है. उधर, तीन देशों की यात्रा से लौटे PM नरेंद्र मोदी ने लू से निपटने की तैयारियों और आगामी मानसून सीजन को लेकर आज महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की.

 

इस बैठक में मौसम विभाग और नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारी शामिल थे. इस बीच मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंसेज के पूर्व सचिव माधवन राजीवन ने बताया है कि अंडमान सागर के ऊपर बन रहा साइक्लोन 14 मई तक बांग्लादेश की ओर मुड़ जाएगा. इससे भारत के तटीय इलाकों को कोई खतरा नहीं होगा.

 

उधर, मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि चक्रवात की स्पष्ट तस्वीर अभी सामने नहीं आई है. हालांकि 5 मई तक डीप डिप्रेशन सिस्टम बन सकता है और 6 मई को तूफान आने की आशंका है. श्रीलंका ने इस तूफान का नाम ‘असानी’ रखा है. इसका अर्थ प्रकोप होता है. इसका असर पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम, झारखंड, उत्तर-पूर्व के राज्यों में देखने को मिल सकता है. बीते कुछ सालों से ओडिशा को चक्रवातों का सामना करना पड़ रहा है.