मास्टर प्लान में जनसुविधाओं को समावेशित कर अन्तिम रुप दिया जाये: कमिश्नर

 

मुरादाबाद। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की 129वीं बोर्ड बैठक मण्डलायुक्त /अध्यक्ष एमडीए श्री आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें आयुक्त ने मास्टर प्लान 2020-31 में जन सुविधाओं की मैपिंग करके उन्हें प्राथमिकता से समावेशित करने तथा समाज के गरीब एवं कमजोर वर्गो के लिए एमडीए को एक नवीन आवासीय योजना प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। कमिश्नर /अध्यक्ष एमडीए ने जनसुविधाओं को सुदृढ़ करने , सीलिंग भूमि को चिन्हित करने एवं उस पर कब्जा प्राप्त करने तथा शमन शुल्क के मामलों में अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए ।

बैठक में कमिश्नर द्वारा नया मुरादाबाद के सेक्टर 15 ए ईडब्ल्यूएस (4 मंजिला) भवन, देहरी मुस्तहकम के 111 एलआईजी (4 मंजिला) एवं ढक्का योजना में 176 एलआईजी (4 मंजिला) भवनों को प्रथम आगत – प्रथम प्रदत्त के आधार पर विक्रय का अनुमोदन किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के आवंटियों को कब्जा देने से पूर्व वाटर एवं सीवर कनेक्शन शुल्क तथा विलेरक शुल्क छूट की अनुमति दी गयी, जिससे प्राधिकरण को अपने स्रोतो से लगभग 2 करोड रुपये वहन करना होगा।

बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के जिन लाभार्थियों द्वारा सम्पत्ति मूल्य के 50 प्रतिशत धनराशि का भुगतान कर दिया गया है, उन भवनों का वास्तवित कब्जा दिए जाने की अनुमति प्रदान की गयी। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा ग्राम यकबागडी तहसील धनौरा जिला अमरोहा की 29.7500 हेक्टेयर व ग्राम बस्तौरी माफी तहसील धनौरा जिला अमरोहा की 50.7430 हेक्टेयर भूमि विकास कार्य हेतु शासनादेशों के अनुसार आपसी समझौते के आधार पर क्रय किए जाने की अनुमति प्रदान की गयी।

बैठक में नया मुरादाबाद योजना के अन्र्तगत सेक्टर-2 में पंच सितारा होटल भूखण्ड सृजित करते हुए योजना के तलपट मानचित्र में संशोधन का प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इसके अतिरिक्त नया मुरादाबाद योजना के अन्र्तगत पुलिस विभाग द्वारा वांछित थाने हेतु 2500 वर्गमीटर भूखण्ड के तलपट मानचित्र के संशोधन का अनुमोदन इस शर्त के साथ किया गया कि शासनादेश के अनुसार जनसामान्य से आपत्ति /सुझाव आमंत्रित करते हुए एवं प्राप्त आपत्तियों का निराकरण कर तलपट मानचित्र में संशोधन की कार्यवाही की जाये। इसके अलावा एमडीए की नया मुरादाबाद सेक्टर 16बी ईडब्ल्यूएस तथा नया मुरादाबाद सेक्टर 15ए ईडब्ल्यूएस, मझोला ईडब्ल्यूएस एवं ढक्का समाजवादी ईडब्ल्यूएस भवनों के पुर्नमूल्याकंन का अनुमोदन किया गया, जिससे भवनों की वास्तविक कीमत विक्रय हेतु काफी कम हो जाएगी, जिससे 24 करोड रुपये प्राधिकरण को अपने स्रोतों से समायोजित करना होगा।

बैठक में प्राधिकरण का आय व्ययक द्वितीय वर्ष 2022-23 का कुल 93,863.39 लाख रखा गया जिसमें आय 18,044.00 लाख रुपये तथा कुल अनुमानित व्यय लगभग रु0 47,096.00 लाख प्रस्तावित किया गया है तथा बजट में निर्माण एवं विकास के लिए रु0 10,545.00 लाख एवं नयी आवासीय योजनाओं को विकसित करने के लिए कुल रु0 30,000.00 लाख का प्राविधान किया गया है।

बैठक में जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, नगर आयुक्त श्री संजय चैहान, सचिव एमडीएम श्री सर्वेश गुप्ता, सहित मुख्य अभियन्ता एमडीए, अपर निदेशक कोषागार के0के0 गुप्ता, एवं शासन द्वारा नामित सदस्य रामकिशोर चैहान, एवं राजू कालरा आदि उपस्थित थे।