Friday, January 17, 2025
क्राइम

पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर, मुठभेड़ में दो गिरफ्तार

रामपुर : थाना टांडा पुलिस द्वारा शेक हैंड स्कूल के पहले रामपुर रोड पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी । इसी दौरान स्विफ्ट कार नंबर यूपी 16 जे 6963 में सवार तीन व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर कार को पीछे मोड़ कर भागने लगे पुलिस टीम को शक होने पर पीछा किया पुलिस को पीछे आता देख कार को कच्चे रास्ते पर छोड़कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भागने लगे पुलिस द्वारा जवाबी फायर किया जिसमें एक बदमाश सावेज पुत्र लतीफ निवासी बजरिया खानसामा थाना गंज रामपुर के बाएं पैर में गोली लग जाने से घायल हो गया ।
तथा उसके दो अन्य साथी मोहसिन पुत्र नन्हे दादा निवासी मोहल्ला बजरिया खानसामा थाना गंज रामपुर, मुन्ना उर्फ निसार पुत्र नबी हसन निवासी मोहल्ला बजरिया खानसामा थाना गंज रामपुर मौके से फरार हो गए थे जिन्हें थाना सिविल लाइन पुलिस ने कांबिंग के दौरान आश्रम पद्धति तिराहा से पुलिस मुठभेड़ में घायल हो जाने के दौरान दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।