कोर्ट ने जारी गिरफ्तारी वारंट तो हाजिर हुए अब्दुल्लाह आजम और तंजीन फात्मा
रामपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा और विधायक पुत्र अब्दुल्ला आजम ने गुरूवार को यहां एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिरी लगायी। मालूम हो कि जमानत के बाद से ही अब्दुल्लाह आजम और तंजीन फातिमा कोर्ट में हाजिर नहीं हुए थे इस पर कोर्ट में दोनों के गिरफ्तारी वारंट जारी कर दी है।
बुधवार को एमपी एमएलए कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किए थे। दरअसल एमपी एमएलए कोर्ट में कई मामलों के साथ दो जन्म प्रमाण पत्र मामला विचाराधीन है। डॉ तजीन फातिमा और अब्दुल्ला आजम जबसे जमानत पर रिहा हुए हैं तब से लेकर आज तक पेशी पर हाजिर नहीं हुए। किसी भी तारीख पर हाजिर नहीं होने के चलते बीते रोज एमपीएमएल न्यायालय ने उनके वारंट जारी करते हुए उन्हें तलब किया था। इसी कड़ी में आज अब्दुल्ला आजम और डा तजीन फातिमा एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए हैं।