Friday, February 14, 2025
क्राइम

नकली शराब का कारोबार करने वाला अंतर्राज्यीय गैंग गिरफ्तार

थाना सिविल लाइन पुलिस व SOG टीम द्वारा 05 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर अभियुक्तों को एम0डी0ए0 ऑफिस के पीछे खाली पडी पुरानी खण्डरनुमा बिल्डिंग से गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब तैयार होने पर उत्तर प्रदेश सरकार को लगभग 45 लाख रुपये की राजस्व हानि होती थी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पता-

1. राजीव गोयल पुत्र कृष्ण गोयल निवासी माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ।
2. उज्जवल शर्मा पुत्र सत्यप्रकाश निवासी ग्राम बक्सर थाना सिंभावली जनपद हापुड हाल निवासी जयभीम नगर थाना भावनपुर जनपद मेरठ।
3. तरुण कुमार पुत्र बाबू सिंह निवासी ग्राम काजीपुर थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
4. विक्रांत दुग्गल पुत्र ललित कुमार निवासी नहरुनगर थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद।
5. मनमोहन सिंह पुत्र कदम सिंह निवासी वसुंधरा थाना इंदरापुरम जनपद गाजियाबाद।

बरामदगी का विवरण-

1. 18 पेटी नकली शराब (मेकडॉवल नम्बर 1 व ब्लेक एंड ब्लू व्हिस्की)
2. 200 लीटर अपमिश्रित शराब।
3. 49 हजार ढक्कन भिन्न-भिन्न मार्का।
4. 17 हजार होलोग्राम।
5. 04 हजार प्लास्टिक के खाली पव्वे।
6. 6050 भिन्न-भिन्न ब्रॉन्ड के रैपर।
7. 200 लीटर ईएनए।
8. 05 किलोग्राम यूरिया।
9. 02 कार स्विफ्ट व आल्टो (स्विफ्ट कार पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी है।
10. 01 एलकोहल मीटर, 01 छोटी टंकी टोंटी लगी हुई, 01 मशीन ढक्कन सील करने वाली, 02 प्लास्टिक छलनी, 02 टब, 01 टेपकटर मशीन, 02 टेपरोल, 01 पेट्रोमेक्स, 01 बैट्री टार्च, 20 गत्ते आदि।

पूछताछ का विवरण- अभियुक्तगण शराब की डिमांड मिलने पर अलग-अलग राज्यों के शहरों में अवैध/नकली शराब की सप्लाई करते थे तथा उन्ही शहरों में जाकर सुनसान व खण्डर पडी बिल्डिंग में नकली शराब तैयार कर सप्लाई करते थे।

बरामद 18 पेटी शराब पर अंकित बार कोड को स्केन करने पर कोई डिटेल प्राप्त नही हो रही है, गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।