गोवध से पहले पुलिस ने आत्मसमर्पण को कहा तो चला दी गोली, जवाबी कार्यवाही में दो बदमाश घायल
रामपुर । देर रात प्रभारी निरीक्षक गंज पुलिस परिवर्तन चौक पर चेकिंग कर रहे थे । दौराने चैकिंग सूचना मिली की सैजनी नानकार से कच्चे रास्ते पर दो व्यक्ति गाय काटने जा रहे हैं । उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी मंडी व पास की एकता चौकी प्रभारी मय फोर्स के ग्राम सैजनी नानकार के जंगल में पहुंचे और देखा की उक्त दोनो व्यक्तियों ने गाय को काटने के लिए गिरा रखा था तो पुलिस टीम द्वारा इनको आत्मसमर्पण के लिये कहा तो इनके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में दोनों व्यक्तियों के गोली लगी । घायलो से नाम पता पूछा तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम परवेज उर्फ जनरेटर पुत्र लतीफ निवासी मौ0 ऊंची चौपाल बजरिया खानसामा थाना गंज जनपद रामपुर तथा दूसरे ने अपना नाम मुकर्रम उर्फ लालू पुत्र जाहिद निवासी हलीम वाली गली पीला तालाब थाना गंज जनपद रामपुर बताया । दोनो व्यक्तियों के पैर में गोली लगी है । जिनको उपचार हेतु जिला अस्पताल रामपुर भिजवाया गया ।अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचे, 06 जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस व गाय काटने के उपकरण बरामद हुए है । दोनो व्यक्तियों का पूर्व में आपराधिक इतिहास है । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है