Thursday, December 12, 2024
क्राइम

क्षेत्रो के बटवारे में पिसता पीड़ित, नही दिखाई उपनिरीक्षक ने मानवता

मुजफ्फरनगर।एक तरफ तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस में सुधार लाने के लिए अधीनस्थों को दिशा निर्देश दे रहें हैं तो वही भोपा पुलिस मात क्षेत्रो में बटवारा कर पीड़ित को टरका रही हैं!

भोपा थाना क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं कि एक उपनिरीक्षक गाड़ी में बैठकर क्षेत्र का बटवारा कर रहें हैं

वाकई में पुलिस कि कार्यशैली कभी मानवता भरी होती है तो आरोपो वाली!

लेकिन कुछ लोगो की वजह से पुलिस डिपार्टमेंट बदनाम हो जाता हैं!

एक तरफ़ मुख्यमंत्री का दावा करते हैं कि पुलिस अपने कर्तव्यों के लिए जी जान से जुटी हुई हैं लेकिन मुज़फ्फरनगर के भोपा क्षेत्र में ऐसा कुछ नजर नही आया उपनिरीक्षक के द्वारा ढिलाई बरती गई!

उपनिरीक्षक अपनी तानाशाही में चूर है उधर बच्चे की डूबकर मौत हो गई और इधर दरोगा जी अपनी गाड़ी से नीचे भी नहीं उतरे गाड़ी में बैठे बैठे ही लोकेशन चेक कर वापस आ गए उधर 18 वर्ष के युवक रमन निवासी गांव दत्तियाना थाना छपार की गंग नहर में डूब कर मौत होगई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। जनपद मुजफ्फरनगर की शुकतीर्थ गंगा घाट का है मामला।