Friday, January 17, 2025
क्राइमक्षेत्रीय ख़बरें

10 लाख रुपए के लिए तोड़ दीं इंसानियत की सारी सीमाएं

मुरादाबाद महानगर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत हरथला हिमगिरी कॉलोनी निवासी मुनव्वर हुसैन ने 24 नवंबर 21 को बेटी का निकाह उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के काशीपुर कस्बे के महेश पुरा निवासी सफीक अहमद के बेटे हसीन अहमद से की थी लेकिन शादी के कुछ माह बाद भी 10 लाख रुपए की मांग की जाने लगी इनकार पर 29 मई को शौहर और ससुरालियों ने इंसानियत छोड़ दी और जबरन कार में डाला और धारक नगला रोड पर रात 9:15 बजे उतार दिया आरोप है की चैट अरशद और साकिब ने जान से मारने की नियत से चाकू से वार किया जबकि शौहर हसीन अहमद ने तीन तलाक दे दिया और कहां कि मैं तो एक-दो दिन में सऊदी अरब चला जाऊंगा फिलहाल 31 मई को मुनव्वर हुसैन की बेटी परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई।