बाहुबली-2 का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गई दक्षिण भारत की हिंदी फिल्म KGF-2
मुंबई। कन्नड़ सुपरस्टार यश की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘केजीएफ़ चैप्टर-2’ की रिलीज़ के पांच हफ्तों बाद भी बड़े पर्दे पर फ़िल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है। कई फिल्मों की कमाई जहां रिलीज़ के एक हफ्ते बाद ही कम पड़ जाती है, वहीं केजीएफ़ एक महीने से ज़्यादा समय बीतने के बाद भी करोड़ों रुपये कमा रही है। यह फिल्म बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ने को अतुर है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई ‘केजीएफ़-चैप्टर 1’ की सीक्वल केजीएफ़ चैप्टर-2 के हिन्दी संस्करण ने अपने पांचवें सप्ताहांत में 6.35 करोड़ रुपये की कमाई की जिसके बाद इस संस्करण की कुल कमाई 427.05 करोड़ रुपये हो गयी है।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने शनिवार को ट्वीट किया,” केजीएफ-2 हफ्ते दर हफ्ते नयी फिल्म रिलीज़ों से अप्रभावित है। पांचवें हफ्ते में फिल्म ने 6.35 करोड़ रुपये की कमाई की। ”
उन्होंने बताया कि फिल्म ने शुक्रवार को 1.23 करोड़ रुपये, शनिवार को 2.14 करोड़ रुपये और रविवार को 2.98 करोड़ रुपये की कमाई की।