पतंजलि आयुर्वेद, हरिद्वार का शैक्षिक भ्रमण किया टिमिट के एमबीए प्रथम वर्ष व बीबीए द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने
मुरादाबाद। टिमिट के एमबीए प्रथम वर्ष व बीबीए द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने पतंजलि आयुर्वेद योगपीठ, हरिद्वार में किया शैक्षिक भ्रमण
टिमिट के एमबीए प्रथम वर्ष व बीबीए द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने पतंजलि आयुर्वेद, हरिद्वार में शैक्षिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य हर्बल प्रोडक्ट के उत्पादन के बारे में व भारत में स्थापित हो चुके योगा व फिटनेस क्षेत्र का गहन अध्ययन करना था। विद्यार्थियों ने इस भ्रमण में कम्पनी के उत्पादों को बनाने व मार्केटिंग करने व विपणन के तौर तरीकों को सीखा। जिससे वे इस क्षेत्र में कार्य करने हेतु जानकारी प्राप्त कर सकें और इस क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों को भँली-भाँती समझ सकें। पतंजलि आयुर्वेद समूह और उसकी अनुषंगी रुचि सोया का सम्मिलित वार्षिक कारोबार करीब 35,000 करोड़ रुपये है और इसका अगले पांच वर्षों में भारत की शीर्ष एफएमसीजी कंपनी बनने का इरादा है। इस अवसर पर टिमिट के निदेशक प्रो0 विपिन जैन ने कहा कि टिमिट हमेशा से ही क्लासरूम ट्रेनिंग के साथ-साथ इंडस्ट्रियल विजिट भी कराता रहा है जिसकी वजह से यहां के विद्यार्थियों ने हमेशा अपने करियर में सफलता प्राप्त की है। आगे भी टिमिट छात्रों के गुणवत्ता सुधार हेतू ऐसे विजिट कराता रहेगा।