Thursday, December 12, 2024
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

अधिकारी शासकीय प्राथमिकताओं को तेजी से क्रियान्वित करें: डीएम

 

मुरादाबाद। जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में मुख्यमंत्री जी विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आहूत की गयी, जिसमें जिलाधिकारी ने विद्युत, लोक निर्माण विभाग, सामुदायिक शौचालय, हैण्डपम्प रिवोर, आपरेशन कायाकल्प, सामुदायिक शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, पेयजल मिशन, पेंशन, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, कन्या सुमंगला योजना, सामाजिक वनीकरण, कौशल विकास, शादी अनुदान, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, आदि की समीक्षा करते हुये लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने हैण्ड पम्प रिवोर एवं पंचायत भवन निर्माण की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि गर्मी का मौसम है रिवोर तथा खराब हैण्ड पम्प को नियमित ठीक करे। तीन पंचायत भवन¨ की जमीन न मिलने पर जिलाधिकारी ने वहां के उफ्जिलाधिकारी से वार्ता कर तत्काल जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सम्बन्ध में परियोजना अधिकारी ने बताया कि 1001 आवासों का लक्ष्य के सापेक्ष 945 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त जारी कर दी गयी है। मनरेगा में अनुसूचित जाति महिला कार्य में प्रगति खराब होने पर जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी को महिला कार्य प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन के अन्र्तगत जिलाधिकारी ने परियोजनाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता जल निगम को दिए है। सामूहिक विवाह योजना के अन्र्तगत जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि चयनित लाभार्थियों का सत्यापन अनिवार्य रुप से कराया जाये ताकि किसी तरह की शिकायत न होने पाये। आपरेशन कायाकल्प के अन्र्तगत 14 मानकों पर जनपद के स्कूलों की प्रगति 82 प्रतिशत होने पर जिलाधिकारी ने शत प्रतिशत प्रगति पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। स्वरोजगार योजना में कार्य प्रगति खराब होने पर जिलाधिकारी ने प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। श्रमयोगी मानधन योजना में संतोषजनक स्थिति न होने पर जिलाधिकारी ने डी0एल0सी0 को प्रगति बढ़ाने तथा ई-श्रम पोर्टल पर लक्ष्य के सापेक्ष श्रमिकों का रजिस्टेªशन कराने के निर्देश दिये हैं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री आनन्द वर्धन, जिला अर्थसंख्याधिकारी, परियोजना अधिकारी, सहित जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम सहित लोक निर्माण, पंचायतीराज, शिक्षा, समाज कल्याण, प्रोबेशन, उद्योग, पिछडा वर्ग कल्याण, कौशल विकास, खाद्यीग्रामोद्योग विभागों के अधिकारी अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायीं संस्थाओं के प्रबन्धक उपस्थित रहें।

————————————————–

50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा

मुरादाबाद। जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जनपद में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की कलैक्टेªट सभागार में समीक्षा करते हुए कई परियोजनाओं की कार्य प्रगति धीमी होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने कार्यदायीं संस्थाओं को निर्माण कार्यो की गुणवत्ता में विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन निर्माण कार्यो की पूर्ण होने की तिथि निकल चुकी है या पूर्ण होने के करीब थे उन्हें विशेष प्रयास कर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने पाइप पेयजल परियोजनाओं तथा अन्य परियोजनाओं में पैसे का सदुपयोग करने तथा गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश कार्यदायीं संस्थाओं को दिये। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था यू0पी0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि0 द्वारा निर्माण कराये जा रहे कस्तूरबा गांधी विद्यालय छात्रावास, आवास विकास परिषद द्वारा निर्माणधीन राजकीय पालिटेक्निक ठाकुरद्वारा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ढक्का मुरादाबाद को समय से पूर्ण करने तथा राजकीय आई0टी0आई0 कांठ को हैण्डओवर करने के निर्देश दिये है। कार्यदायी संस्था पैकफेट द्वारा तहसील ठाकुरद्वारा के अनावासीय भवन, महिला शरणालय, कृषि विज्ञान कैन्द्र मुरादााबद का सुदृद्वीकरण मरम्मत कार्य, मुरादाबाद ड्राईविंग टेªनिंग इंस्टीट्यूट, वाणिज्यकर कार्यालय भवन, आदि परियोजनाओं का कार्य समय से पूर्ण कर हैण्डओवर करने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री आनन्द वर्धन, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, जिला अर्थसंख्याधिकारी, परियोजना अधिकारी, सहित आवास विकास परिषद, यू0पी0सी0एल0डी0एफ0, यू0पी0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन, लोक निर्माण विभाग, पैकफेड, यू0पी0 सिडको, उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ आदि कार्यदायीं संस्थाओं के प्रबन्धक उपस्थित रहें।