Monday, December 2, 2024
देश

ज्ञानवापी: सरकारी वकील ने कोर्ट से सील वज़ूख़ाने की मछलियों को कहीं और शिफ़्ट करने की मांग की

ज्ञानवापी: सरकारी वकील ने कोर्ट से सील वज़ूख़ाने की मछलियों को कहीं और शिफ़्ट करने की मांग की गई है।

सुप्रीमकोर्ट ने किया नोटिस जारी, उत्तर प्रदेश सरकार के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से जानकारी मांगी,

 

बनारस सिविल कोर्ट के आदेश पर भी लिया कोर्ट ने संज्ञान, दोनों पक्षों को सुना जा रहा है, वज़ू खाने में मछलियों को लेकर भी आ सकता है आदेश,

 

वाराणसी कोर्ट ने दिया था वज़ूखाने को सील करने का आदेश,मुस्लिम पक्ष ने वज़ूखाने पर सीलिंग के आदेश पर रोक लगाने की मांग की है,

सुप्रीमकोर्ट ने कहा नमाज़ भी होती रहेगी,

वज़ूखाने को जहां शिवलिंग मिलने का दावा किया जा रहा है उसे भी सुरक्षित रखें, अभी फ़ाइनल पूरी जानकारी आना बाकी है।