प्रकाशनगर चौराहे पर अहिल्याबाई होलकर की मूर्ति लगवाई जाए, चौराहे का सौंदर्यकरण किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्श
प्रदर्शन व नारेबाजी के बीच मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन
मुरादाबाद । शनिवार को अखिल भारतीय पाल महासभा के बैनर तले पाल समाज के लोगों ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर प्रकाश नगर चौराहे पर मूर्ति लगवाने एवं चौराहे का सौंदर्यकरण किए जाने की मांग को लेकर मंडल कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया साथ ही मांगों का ज्ञापन मंडल आयुक्त को सौंपा।
शनिवार को अखिल भारतीय पाल महासभा उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमारी पाल के नेतृत्व में जनपद भर के पाल समाज के लोग मंडल आयुक्त कार्यालय पर एकत्रित हुए और मांगों का एक ज्ञापन मंडल आयुक्त आन्जनेय कुमार सिंह को सौंपा,ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि मुरादाबाद लाइनपार स्थित लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर प्रकाश नगर चौराहे पर पर उनकी मूर्ति लगवाने एवं चौराहे का सौंदर्यकरण कराने मांग की,महासभा की प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार पाल ने कहा कि लाइनपार प्रकाश नगर चौराहा का नाम लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर चौक के नाम से नगर निगम पंजीकृत है,जिसका निर्माण सन 2010 में नगर निगम द्वारा कराया गया था वर्तमान में यह चौराहा जीण क्षीण अवस्था में है, स्मार्ट सिटी में लगभग सभी चौराहों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है,परंतु अनेक बार नगर आयुक्त को ज्ञापन देने के बाद भी इस चौराहे का कोई भी कार्य नहीं कराया गया सिर्फ आश्वासन देकर टाल दिया गया, मुरादाबाद स्मार्ट सिटी में यह एक मात्र चौराहा है,जो पाल समाज की आस्था का प्रतीक है, लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर चौराहे पर मूर्ति स्थापना एवं सौंदर्यकरण का कार्य लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर के जन्मदिवस 31 मई से पहले कराने का आदेश पारित करने के लिए मंडल आयुक्त से कहा गया है!
इस दौरान महानगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार पाल, महानगर मंत्री रीता पाल, मीडिया प्रभारी गोविंद पाल, मंडल महामंत्री नितिन पाल, सुभाष पाल, राजेश पाल, अजयवीर पाल, एसटी सिंह,भूपेंद्र पाल, विनय पाल आदि पाल महासभा के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।