गोवर्धन पूजा आज और भाई दूज कल होगी

 

 

गोवर्धन पूजा का पर्व दीपावली के अगले दिन करने का विधान है। इस वर्ष दीपावली के अगले दिन 13 नवम्बर को प्रतिपदा की व्याप्ति 14 नवम्बर की तुलना मे कम है तथा 14 नवम्बर को प्रतिपदा तिथि उदय काल को व्याप्त कर रही है। अतः शास्त्रानुसार गोवर्धन -अन्नकूट पूजा 14 नवम्बर मंगलवार प्रातःकाल 06:43 से 08:52 तक या अपनी मान्यता अनुसार रात्रि मे करना भी प्रशस्त रहेगा ।

 

भाई दूज यम द्वितीया

—————————-

शास्त्रानुसार अपराह्न व्यापिनी कार्तिक शुक्ल द्वितीया के दिन यह पर्व मनाया जाता है। धर्मसिन्धु एवं स्कन्ध पुराण के मतानुसार द्वितीया तिथि यदि दो दिन अपराह्न काल को व्याप्त करे तो यह पर्व दूसरे दिन मनाया जाये। भाई दूज का पर्व 15 नवम्बर बुधवार के दिन ही होगा।