NIA अफसर व उनकी पत्नी की हत्या में बिजनौर के मुनीर और रैयान को फाँसी की सज़ा
बिजनौर। NIA अफसर व उनकी पत्नी की हत्या के मामला में मुख्य आरोपी मुनीर और रैयान को फाँसी की सज़ा।
ADJ कोर्ट 5 के जज डॉ विजय कुमार तालियांन ने सुनाई सज़ा । दोनो को फांसी की सजा का ऐलान। जबकि तंजीम,जेनी और रिजवान को बरी किया गया।
मुख्य आरोपी मुनीर और रेयान ने गोली बरसाकर उतारा था NIA अफसर तंजील और उनकी पत्नी फरजाना को मौत के घाट।
2/3 अप्रैल 2016 की घटना।