आजम खान ने विधायक पद की शपथ ली

लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जमानत पर छूटे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के नगर विधायक आजम खां ने सोमवार को विधानसभा में शपथ ग्रहण की। इस मौके पर आजम खा कर बेटे अब्दुल्ला आजम ने विधायक पद की शपथ ली। अब्दुल्लाह आजम स्वार टांडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

आजम खां और अब्दुल्ला आजम ने विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में शपथ ली। सतीश महाना ने दोनों को विधायक पद की शपथ दिलाई।

मालूम हो कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां लगभग 26 माह के बाद चार दिन पहले ही सीतापुर जेल से रिहा हुए हैं। वह लूट, चोरी, भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी समेत लगभग 89 मुकदमों में वांछित थे। 88 मुकदमों में उनकी जमानत भी हो गई थी लेकिन एक मुकदमे में हाईकोर्ट ने जमानत को सुरक्षित रख लिया। इसके खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट गए तो सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए। साथ ही यह भी याद रहे कि जिस समय आजम खान जेल गए थे।उस दौरान वह रामपुर से ही समाजवादी पार्टी के सांसद थे और बाद में उन्होंने जेल में रहते हुए विधानसभा का चुनाव लड़ा और रामपुर नगर विधायक बने।