Monday, December 2, 2024
दुर्घटना

नौका दुर्घटना के शिकार चार लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो दो लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा- डीएम

वाराणसी: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि आज वाराणसी के गंगा नदी में नाव पलट जाने के कारण चार लोगों की डूबने से मृत्यु हो गयी। आज दिनांक 23.5.2022 को प्रभु घाट थाना भेलूपुर वाराणसी के सामने गंगा नदी में एक नाव डूब गई जिसमे सवार लोगों में से चार व्यक्तियों की डूबने से मृत्यु हो गई थी।

डूबने वालों में-

1. संजय पुत्र रामकिशन उम्र 36 वर्ष निवासी टूंडला फिरोजाबाद।

2.अनस पुत्र रहीम निवासी टूंडला फिरोजाबाद उम्र 22 वर्ष।

3.इमामुद्दीन पुत्र कमरुद्दीन निवासी टूंडला फिरोजाबाद उम्र 30 वर्ष।

4.सनी पुत्र भइयन उम्र 26 वर्ष, निवासी शिवाला घाट वाराणसी जो नाविक थे।

चारों मृतकों के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो दो लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा की गयी है।