राशन के नाम पर गरीबों का उत्पीड़न बंद करो, कांग्रेस का प्रदर्शन
मुरादाबाद। जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी मुरादाबाद के तत्वाधान में एक ज्ञापन जिलाधिकारी द्वारा प्रेषित राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सौंपा गया प्रदर्शनकारियों ने गरीबों को उत्पीड़न बंद करो हिटलर शाही बंद करो राशन के नाम पर गरीबों का उत्पीड़न बंद करो योगी सरकार होश में आओ के नारे लगाए ज्ञापन देते हुए जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद ने अपने संबोधन में कहा सरकार द्वारा गरीबों का उत्पीड़न किया जा रहा है। राशन कार्ड की रिकवरी के आदेश दिया जा रहा है जोकि खाद्य सुरक्षा कानून के नियम के विरुद्ध है राशन कार्ड आवेदन करने के बाद खाद्य विभाग के सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापन करने के बाद ही राशन कार्ड जारी किया जाता है यदि राशन कार्ड गलत जारी किए गए हैं तो गरीब जनता की भी उन सरकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए जो अपने निजी स्वार्थों के लिए सुविधा शुल्क लेकर गलत राशन कार्ड बनाते हैं।
डॉ मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री यूपीए की सरकार ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत किसी भी अपात्र से रिकवरी F.I.R. करने की धमकी देने का प्रावधान नहीं किया है। जो राशन कार्ड अपात्र लोगों के बने हैं उसके लिए उत्तर प्रदेश आपूर्ति विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं उनके खिलाफ भी F.I.R. होनी चाहिए। योगी सरकार खाद्य सुरक्षा अधिनियम पर बुलडोजर चला रही है। जिला एवं महानगर कमेटी ने चेतावनी दी यदि राशन वितरण प्रणाली में खाद्य सुरक्षा कानून पर जनता का उत्पीड़न किया गया तो कांग्रेस पार्टी जनता के हक में खड़ी होकर लंबी लड़ाई लड़ेगी की चेतावनी दी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष असलम खुर्शीद महानगर अध्यक्ष अनुभव मल्होत्रा प्रदेश सचिव अजय सारस्वत सोनी जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन अफजल साबरी अनूप दुबे शकील चौधरी राजेंद्र बाल्मीकि अनुराग शर्मा महोताशिम मुख्तार गईयूर अंसारी राजेंद्र बाल्मीकि विवेक सागर भयंकर सिंह बौद्ध गौरव त्रिवेदी पार्षद मोहम्मद जुनेद पार्षद कमर सलीम पूर्व पार्षद मोअज्जम अली सुहाना फातिमा तस्लीम सिद्दीकी मोहम्मद अब्बास नाजिम मलिक सरफराज सिद्दीकी सलीम अंसारी शहजाद खान इरशाद हुसैन दानिश कुरैशी विवेक सागर फहीम मिर्जा शिवराज गुर्जर निर्मल अरोड़ा मोहम्मद शमी महबूब अली अफसर खान मोहम्मद मिया दर्शन लाल शतीश दिवाकर आदि मौजूद रहे ।